Menu
blogid : 11793 postid : 769022

सावन का मौसम

Indradhanush
Indradhanush
  • 52 Posts
  • 173 Comments

सावन का मौसम सभी को भाता है, झुलसा देने वाली गर्मी और उमस के बाद सावन की ठंडी बयार सबको भली लगती है। कभी रिमझिम हल्की फुहार कभी घनघोर घटाओं का खूब बरसना, सारी प्रकृति धुल कर निखरी सी लगती है। प्रकृति की सुन्दरता मन मोह लेती है, सचमुच उपरवाले से बड़ा कोई चित्रकार नहीं| नीले नभ में इन्द्रधनुष देखकर जितने बच्चे खुश होते हैं उतने ही हर उम्र के लोग| ये मौसम सभी के तन-मन को ताजगी का अहसास कराती है। ऐसा कोई भी नहीं होगा जो इस हसीं मौसम में खुश न हो।
सावन कई त्योहारों को लेकर आता है जैसे- हरियाली तीज, नागपंचमी और रक्षा बंधन। कहा जाता है कि सावन महीना जीवन साथी और भाई दोनों के लिए खास महत्व रखता है।
सावन के साथ अक्सर हर कोई अपने जीवन से जुड़े खास लम्हों को याद करता है। बारिश की फुहारों को देख कर किसका मन नहीं मचल जाता होगा, पानी की बूंदों को छूकर हम बचपन की हसीं यादों, मिट्टी की सोंधी खुशबू में खो जाते है। कोई भी व्यक्ति चाहे वो किसी भी उम्र का हो उसके अन्दर एक मासूम बच्चा होता है जो बारिश में भीगने को मचल जाता है। अगर किसी इन्सान को इस सुहाने मौसम में ख़ुशी महसूस न हो इसका मतलब वो जिंदगी जी नहीं रहा बल्कि ढो रहा है।
अगर बारिश में आप घर में हैं या कहीं भी हैं एन्जॉय कीजिये। अपनी रूचि के अनुसार मीठे धुन की संगीत सुने, इनडोर गेम्स खेलें या फिर मनपसंद व्यंजन का आनंद लें या काम करने का मूड हो तो घर की सफाई कर लें। नेट यूज़ कर रहें हों तो ऑफिस का काम कर लें या फिर मनपसंद बुक, कहानी या कविता कुछ भी पढ़ें, यकीन मानिये वक्त खुशगवार गुजरेगा।

देख नभ में
सावन के बादल
नाचे मयूर
ठंडी हवा के झोंके
मनभावन लगे

सुन्दर लगे
हवा से लहराते
ताल का पानी
फूलों और पत्तों पे
निखार लाया पानी

बूंदों के मोती
बिखेरे सावन ने
रंगीली छटा
ओढ़ ली है धरा ने
सर पे चुनर धानी

सावन आया
याद आई गाँव की
बागों के झूले
वो महक मिट्टी की
मन में है समाई

इस बरस
आएगा मेरा भाई
बांधूंगी राखी
ख़ुशी से झूमें मन
झूमे हैं ये सावन
– सुधा जयसवाल

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply